चैटGPT की सर्विसेज शुरू हुईं:यूजर्स को लॉगिन करने और सोरा जैसी सर्विसेज एक्सेस करने में दिक्कत आ रही थी
चैटGPT की सर्विसेज फिर से शुरू हो गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड चैटबॉट की सेवाएं आज सुबह (16 जुलाई) दुनियाभर में डाउन हो गईं थी। हालांकि ओपन AI ने इस समस्या को जल्दी ही ठीक कर इसकी जानकारी दी। इस ग्लोबल आउटेज में यूजर्स को लॉगिन करने के साथ-साथ इसके AI टूल्स सोरा, कोडेक्स और GPT API को एक्सेस करने में दिक्कतें आ रही थी और स्क्रीन पर 'अनयूजुअल एक्टिविटी डिटेक्टेड' का मैसेज फ्लैश हो रहा था। इस समस्या से कई यूजर्स को लगा कि उनके अकाउंट हैक हो गए हैं। कई लोगों जबकि अन्य ने सोचा कि चैटजीपीटी का सर्वर डाउन हो गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X और रेडिट पर कई लोगों ने इसकी जानकारी दी। गिबली ट्रेंड के कारण डेढ़ घंटे डाउन था चैट GPT करीब चार महीने पहले भी चैटजीपीटी दुनिया भर में डाउन हो गया था।तब नए अपडेट स्टूडियो गिबली इमेज जनरेटर के ज्यादा यूज के चलते डाउन हुआ था। भारत में ये करीब डेढ़ घंटे तक डाउन रहा। 2022 में ChatGPT को पब्लिकली अनवील किया था OpenAI ने नवंबर 2022 में दुनिया के लिए ChatGPT अनवील किया था। इस AI टूल ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की है। म्यूजिक और पोएट्री लिखने से लेकर निबंध लिखने तक, ChatGPT बहुत सारे काम कर सकता है। यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो आपको इंसानों की तरह जवाब देता है। OpenAI में माइक्रोसॉफ्ट जैसी बिग टेक कंपनी ने 13 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश कर रखा है। कंपनी ने अपने सर्च इंजन ‘बिंग’ में भी ChatGPT को इंटीग्रेट किया है। कई कंपनियां भी ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आतुर हैं। ऐसे में AI बेस्ड इस चैटबॉट का इस्तेमाल आने वाले दिनों में कहीं ज्यादा फैलने की उम्मीद है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eBkjyX1
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/eBkjyX1
Comments
Post a Comment