इनफिनिक्स GT 30 प्रो गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹24,999:डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर के साथ 120FPS पर गेम खेल सकेंगे, 108MP कैमरा मिलेगा
टेक कंपनी इनफिनिक्स ने आज (3 जून) भारतीय बाजार में नया गेमिंग स्मार्टफोन इनफिनिक्स GT-30 प्रो लॉन्च कर दिया है। मिडरेंज गेमिंग स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 8350 पावरफुल प्रोसेसर के साथ 120FPS पर गेम खेल सकेंगे। इसके अलावा इसमें 108 मैगापिक्सल का कैमरा AI कैमरा मिलता है। कंपनी ने फोन को 2 रैम और 256GB के सिंगल स्टोरेज ऑप्शन के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत इसके 8GB रैम वैरिएंट की कीमत 24,999 रुपए है और 12GB रैम वैरिएंट की प्राइस 26,999 रुपए है। नए इनफिनिक्स फोन की सेल 12 जून से भारत में शुरू होगी। इसे डार्क फ्लेयर और ब्लैड वाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ynfI8jl
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/ynfI8jl
Comments
Post a Comment