टेस्ला रोबोटैक्सी सर्विस 22 जून से शुरू हो सकती है:मस्क ने कहा- साइबरकैब फैक्ट्री से सीधे कस्टमर के घर खुद पहुंचेगी
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली टेस्ला 22 जून से अपनी रोबोटैक्सी सर्विस शुरू कर सकती है। इसकी जानकारी कंपनी के CEO इलॉन मस्क ने X पर एक पोस्ट में दी। X पर एक यूजर के सवाल के जवाब में मस्क ने कहा, 'टेस्ला टेक्सास के ऑस्टिन में रोबोटैक्सी सर्विस शुरू करने जा रही है। हालांकि, अभी इसकी तारीख फाइनल नहीं है, क्योंकि हम सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं, इसलिए तारीख बदल सकती है।' मस्क ने ये भी बताया कि टेस्ला की पहली रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' 28 जून को फैक्ट्री से सीधे कस्टमर के घर खुद ड्राइव करके जाएगी। अमेरिका में टेस्टिंग के दौरान दिखी थी रोबोटैक्सी दरअसल, हाल ही में टेस्ला की रोबोटैक्सी 'साइबरकैब' को टेस्टिंग के दौरान अमेरिका की सड़कों पर दैड़ते हुए देखा गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद एक यूजर ने मस्क से सवाल पूछा था कि पहली पब्लिक राइड कब शुरू होगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/36JxCbX
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/36JxCbX
Comments
Post a Comment