होंडा X-ADV भारत का पहला हार्डकोर एडवेंचर स्कूटर लॉन्च:168kmph की टॉप स्पीड के साथ क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स, कीमत ₹11.90 लाख
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज (21 मई) प्रीमियम टू-व्हीलर सेगमेंट में नया एडवेंचर स्कूटर लॉन्च X-ADV लॉन्च किया है। यह भारतीय बाजार में पहला हार्डकोर एडवेंचर स्कूटर है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹11.90 लाख रखी है। X-ADV की बुकिंग देशभर में होंडा की बिगविंग डीलरशिप्स पर शुरू हो चुकी है और इसकी डिलीवरी जून 2025 से शुरू हो सकती है। यह गाड़ी एक ओर एडवेंचर मोटरसाइकिल की ताकत और परफॉर्मेंस देती है, वहीं दूसरी ओर इसमें मैक्सी स्कूटर जैसे फीचर्स और कंफर्ट भी मिलते हैं। यानी यह बाइक की पावर और स्कूटर के फीचर्स दोनों का कॉम्बिनेशन है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी का दावा है कि यह 168kmph की टॉप स्पीड हासिल कर सकता है। ग्राफिक्स: विपुल शर्मा
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bQSdDmU
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bQSdDmU
Comments
Post a Comment