लावा का सस्ता 5G स्मार्टफोन शार्क लॉन्च:5000mAh बैटरी के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा, कीमत ₹7,999

भारतीय मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज (23 मई) भारत में नया स्मार्टफोन लावा शार्क 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वैरिएंट के साथ पेश किया है। इसकी कीमत 7,999 रुपए रखी है। मोबाइल की सेल आज से ही शुरू हो गई है और कंपनी अपने यूजर्स को फोन के साथ 1 साल की फ्री ​सर्विस एट होम वारंटी दे रही है। फोन स्टेलर गोल्ड और स्टेलर ब्लू कलर में अवेलेबल है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NFeVPqM

Comments