टाटा हैरियर ईवी 3 जून को लॉन्च होगी:फुल चार्ज में 500km से ज्यादा की रेंज, ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ ADAS सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे
टाटा मोटर्स 3 जून को अपनी मिड साइज इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ICE मॉडल के मुकाबले इसके डिजाइन और फीचर्स को अपडेट किया जाएगा। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन के साथ अपडेटेड सस्पेंशन सेटअप मिलेंगे और फुल चार्ज में रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा मिलेगी। वहीं, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। टाटा हैरियर ईवी को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में एक कॉन्सेप्ट के तौर पर शोकेज किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन को इस साल दिल्ली में हुए भारत ग्लोबल मोबिलिटी शो में पेश किया था।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M91gRCa
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/M91gRCa
Comments
Post a Comment