2025 यामाहा एरोएक्स वर्जन S स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.53 लाख:दो नए कलर के साथ अपडेटेड OBD2B इंजन, सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम

यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने पॉपुलर मैक्सी स्कूटर एरोक्स 155 का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे OBD2B इंजन के साथ अपडेट किया है, साथ ही इसमें अब दो नए कलर ऑप्शन- रेसिंग ब्लू और आइस फ्लूओ वर्मिलियन जोड़े गए हैं। अपडेटेड मैक्सी स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 1,53,430 रुपए रखी गई है और पहले के मुकाबले ये अब ये 1730 रुपए महंगा हो गया है। यह एरोएक्स 155 मैक्सी-स्पोर्ट्स स्कूटर भारत में अपने सेगमेंट में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) देने वाला पहला स्कूटर है। इसका मुकाबला अप्रीलिया SXR 160 और हीरो जूम 160 जैसे स्कूटर से है। स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ ऑटोमेटिक लॉक मैक्सी स्कूटर स्मार्ट-की टेक्नीक के साथ आता है। यह एडवांस सिस्टम आंसर बैक, लॉक/अनलॉक और इम्मोबिलाइजर जैसी सुविधाएं देता है। साथ ही राइडर को भीड़-भाड़ में अपने स्कूटर को ढूंढ़ने के लिए आंसर बैक फीचर ब्लिंकर और बजर साउंड को एक्टिव करने में मदद करता है। इम्मोबिलाइजर फंक्शन स्कूटर को स्मार्ट-की के दायरे से बाहर जाने पर लॉक करने की सुविधा देता है। इससे यह स्कूटर को चोरी होने से बचाता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4b0od57

Comments