मस्क का प्लेटफॉर्म X आधा घंटे डाउन रहा:हजारों लोगों ने समस्या रिपोर्ट की, पोस्ट एक्सेस नहीं कर पा रहे थे यूजर्स
दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी इलॉन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X दोपहर करीब 3 बजे दुनियाभर में डाउन हो गया। ऐप और वेबसाइट दोनों पर ही पोस्ट लोड नहीं हो पा रहे थे। हालांकि, करीब आधे घंटे बाद ये समस्या ठीक हो गई। वेबसाइट डाउन डिटेक्टर पर 2000 से ज्यादा लोगों ने X के डाउन होने की समस्या को रिपोर्ट किया। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। बीते दिनों रिपोर्ट किए गए X के दो आउटेज इलॉन मस्क ने 2022 में खरीदा था X 27 अक्टूबर 2022 को इलॉन मस्क ने ट्विटर (अब X) खरीदा था। ये डील 44 बिलियन डॉलर में हुई थी। आज के हिसाब से ये रकम करीब 3.84 लाख करोड़ रुपए होती है। मस्क ने सबसे पहले कंपनी के चार टॉप ऑफिशियल्स CEO पराग अग्रवाल, फाइनेंस चीफ नेड सेगल, लीगल एग्जीक्यूटिव विजया गड्डे और सीन एडगेट को निकाला था। 5 जून 2023 को लिंडा याकारिनो ने X के CEO के तौर पर जॉइन किया था। इससे पहले वो NBC यूनिवर्सल में ग्लोबल ऐडवरटाइजिंग एंड पार्टनरशिप की चेयरमैन थीं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/adhcU8l
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/adhcU8l
Comments
Post a Comment