सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36 भारतीय बाजार में पेश:50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी; S25 जैसा सर्कल टू सर्च फीचर
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने आज (2 मार्च) भारतीय मार्केट में A-सीरीज के दो स्मार्टफोन गैलेक्सी A56 और A36 पेश किए हैं। स्मार्टफोन्स में 6.7 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले 50 मेगापिक्सल कैमरा और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन्स में S25 सीरीज के कई फीचर्स भी दिए गए हैं। कंपनी ने गैलेक्सी A56 और A36 स्मार्टफोन में 256GB का वेरिएंट भी पेश किया है। स्मार्टफोन्स को दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है। कंपनी की ओर से भारतीय मार्केट में इसकी कीमत और अवेलेबिलिटी की जानकारी कल यानी सोमवार को दी जाएगी। सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36: स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी A56 और A36: रैम+स्टोरेज गैलेक्सी S25 सीरीज वाले ये AI फीचर भी मिलेंगे
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OEeTzSU
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OEeTzSU
Comments
Post a Comment