सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन:यूजर्स को फीड रिफ्रेश करने में परेशानी आ रही, 6 दिन पहले भी डाउन हुआ था
टेक कंपनी मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और फेसबुक पर मंगलवार (25 मार्च) को सुबह करीब 9 बजे से आउटेज की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, दुनियाभर में फेसबुक और इंस्टाग्राम के कई यूजर्स को वेब और ऐप दोनों वर्जन पर एक्सेस करने और फीड रिफ्रेश करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कई यूजर्स ने बताया कि, वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न तो कमेंट पढ़ पा रहे हैं और न ही कमेंट कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर.इन, वेबसाइटों और ऑनलाइन सर्विसेज के रियल टाइम में आउटेज यानी समस्याओं को ट्रैक करने वाला एक प्लेटफॉर्म है। इससे पहले 6 दिन पहले (19 मार्च) भी दोनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को आउटेज को सामना करना पड़ा था।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WRdPivw
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WRdPivw
Comments
Post a Comment