सिर्फ 1 रुपए में घर ला सकेंगे टीवी-फ्रिज:हायर के होम अप्लायंसेस पर 25% तक का डिस्काउंट, ₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी
होली के मौके पर आप सिर्फ एक रुपए में टीवी-फ्रिज जैसे जरूरी सामान अपने घर ला सकेंगे। होम अप्लायंसेस मेकर कंपनी हायर अप्लायंसेज इंडिया ने अपने प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर जारी किए हैं। इसमें आप स्मार्ट टीवी, रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, वॉटर हीटर, माइक्रोवेव ओवन और स्मार्ट रोबोट वेक्यूम क्लीनर जैसे होम अप्लायंसेस शामिल हैं। सेल में 25% तक का डिस्काउंट मिलेगा इस सेल में आप सिर्फ एक रुपए देकर हायर का कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं और बाकी पेमेंट 994 रुपए की मिनिमम EMI के जरिए कर सकेंगे। कंपनी का कहना है कि सेल में 25% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये डिस्काउंट क्रेडिड कार्ड इस्तेमाल करने पर मिलेगा। इसके अलावा हायर इंडिया अपने प्रोडक्ट्स पर एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर दे रही है। ₹1000 करोड़ निवेश करेगी कंपनी कंपनी ने हाल ही में 2028 तक अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1000 करोड़ रुपए के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया था। हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट NS सतीश ने बताया कि, कंपनी ने 200 करोड़ रुपए के इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का उद्घाटन किया है, जिसमें बेहतर क्वॉलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा। इसके साथ ही 100 करोड़ रुपए की लागत से बनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अक्टूबर-2025 तक चालू हो जाएगी। 3500 लोगों को मिलेगी नौकरियां सबसे बड़ा निवेश 700 करोड़ रुपए का होगा, जिससे नई एसी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाई जाएगी। इससे हायर की एनुअल एसी प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी और इसी के साथ 2027 की शुरुआत तक कुल उत्पादन क्षमता 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी। इससे नोएडा की कंपनी में वर्कफोर्स दोगुना हो जाएगा। इससे 3500 नए लोगों को नौकरियां मिलेगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hP2HJK8
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/hP2HJK8
Comments
Post a Comment