आईफोन SE 4 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग आज:कीमत ₹44,000 से कम हो सकती है, आईफोन 16 वाला A18 प्रोसेसर, 48MP कैमरा और कॉम्पैक्ट डिजाइन

टेक कंपनी एपल आज यानी बुधवार (19 फरवरी) को बजट सेगमेंट नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 'आईफोन SE 4' हो सकता है। कंपनी के CEO टिम कुक ने X पोस्ट में लॉन्च इवेंट की जानकारी दी। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें सिल्वर रंग का ऐपल लोगो दिख रहा है। कुकु ने पोस्ट में लिखा, 'नए फैमिली मैंबर से मिलने के लिए तैयार हो जाइए।' यहां किसी प्रोडक्ट का नाम उनकी ओर से नहीं बताया गया था, लेकिन पूरे आसार हैं कि फैमिली में जुड़ने वाला नया सदस्य आईफोन SE 4 होगा। पिछले 4-5 लॉन्चिंग के मुकाबले यह कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईफोन SE 4 की कीमत 499 डॉलर (करीब 43,000 रुपए) के करीब हो सकती है। इस इवेंट में कंपनी नए पावर बीट्स प्रो 2 ईयर बड्स, M4 मैकबुक एयर, M3 आईपैड एयर और 11वीं जनरेशन का आईपैड भी लॉन्च कर सकती है। एपल आईफोन SE 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन्स

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/AptRJSM

Comments