सिंपल वन जेन 1.5 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत ₹1.66 लाख:फुल चार्ज पर 248km की रेंज मिलेगी, ओला S1 प्रो प्लस से मुकाबला
बेंगलुरु बेस्ड ईवी मैन्युफैक्चरर सिंपल एनर्जी ने अपने फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर 'सिंपल वन' अपडेटेड का जनरेशन 1.5 मॉडल भारत में लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.66 लाख रुपए है। कंपनी का दावा है कि अपडेटेड स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 248km की IDC- सर्टिफाइड रेंज मिलेगी, जो पिछले जनरेशन मॉडल के (212km की रेंज) मुकाबले में ज्यादा है। सिंपल वन का मुकाबला ओला S1 प्रो प्लस, एथर 450 X और TVS आईक्यूब ST जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से है। कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि वह FY2026 तक देशभर में 150 नए स्टोर और 200 सर्विस सेंटर खोलेगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WoYCBbi
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WoYCBbi
Comments
Post a Comment