महिंद्रा XEV 9e और BE 6e लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹18.90:500km से ज्यादा की रेंज और 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार का दावा
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारतीय बाजार में दो 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' एसयूवी, XEV 9e और BE 6e को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने सब-ब्रांड्स एक्सईवी और बीई के बैनर तले दोनों इलेक्ट्रिक SUV को बनाया है। ये महिंद्रा के इन-हाउस INGLO प्लेटफॉर्म पर डिजाइन की गई हैं, जो एक मॉड्यूलर स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर है, जिसे खास तौर पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए डिजाइन किया गया है। BE 6e पैक वन की कीमत 18.90 लाख रुपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है, जबकि XEV 9e पैक वन की कीमत आपको 21.90 रुपए एक्स-शोरूम पड़ेगी। दोनों मॉडल जनवरी 2025 में बाजार में आने वाले हैं। डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। कंपनी का दावा है कि दोनों कारों को फुल चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज मिलेगी और ये सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकेंगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bBnSQy2
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/bBnSQy2
Comments
Post a Comment