बीएमडब्ल्यू M2 स्पोर्ट्स कार भारत में लॉन्च, कीमत ₹1.03 करोड़:कूपे एसयूवी में पहले से ज्यादा पावरफुल ट्विन-टर्बो इंजन, 4 सेकेंड में 0-100kmph की स्पीड का दावा
BMW इंडिया ने गुरुवार (28 नवंबर) को भारत में अपडेटेड M2 कूपे SUV को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स कार की कीमत 1.03 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। कंपनी ने M2 को डिजाइन में मामूली बदलाव और दो नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। कंपनी कार में ज्यादा पावरफुल 3.0 लीटर का 6-सिलेंडर ट्विन-टर्बो इंजन के साथ पेश किया है। BMW का दावा है कि कार सिर्फ 4 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है। भारत में कार का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन डायमेंशन और पावर के साथ मर्सिडीज-AMG A 45 S हैचबैक को टक्कर दे सकती है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WrqEuGT
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/WrqEuGT
Comments
Post a Comment