रियलमी GT7 प्रो 26 नवंबर को लॉन्च होगा:SD 8 इलाइट प्रोसेसर, 12GB रैम और 6500 mAh बैटरी मिलने की उम्मीद; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000
टेक कंपनी रियलमी 26 नवंबर को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'रियलमी GT7 प्रो' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने X हैंडल पर स्मार्टफोन के लॉन्चिंग की जानकारी दी है। रियलमी ने दावा किया है कि 'GT7 प्रो' में पहली बार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट मिलेगा। प्रोसेसर के अलावा कंपनी ने अपकमिंग स्मार्टफोन की कोई अन्य जानकारी शेयर नहीं की है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, GT7 प्रो में 6.78 इंच का डिस्प्ले, 6500 mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को दो कलर और सिंगल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरूआती कीमत 20,000 रुपए हो सकती है। रियलमी GT7 प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी GT7 प्रो: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/E57xyGC
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/E57xyGC
Comments
Post a Comment