ई-विटारा के नाम से आएगी सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार:EVX का प्रोडक्शन वर्जन ग्लोबल मार्केट में रिवील, फुल चार्ज पर 400km तक चलेगी eSUV
मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने इटली के मिलान में आज (4 अक्टूबर) से शुरू हुए मोटर शो EICMA-2024 अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को ग्लोबल मार्केट में रिवील कर दिया है। ई-विटारा नाम की यह मिड साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी EVX का प्रोडक्शन वर्जन है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2023 में पेश किया गया था। भारत में कार को ग्लोबल मोबिलिटी शो-2025 में पेश किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन फरवरी-2025 से सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में शुरू होगा। इसके जून तक यूरोप, जापान और भारत में बिक्री के लिए अवेलेबल होने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 400 किलोमीटर तक चलेगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mYbxuV1
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/mYbxuV1
Comments
Post a Comment