रेडमी A4 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹8,499:स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला फोन, 50MP का AI कैमरा भी मिलेगा
चायनीज टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने बुधवार (20 नवंबर) को भारत में रेडमी A4 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये स्नैपड्रेगन 4S जेन 2 चिपसेट वाला ये दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है। यह क्वालकॉम प्रोसेसर 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना है, जिसमें दो 2GHz Cortex-A78 कोर और छह 1.8GHz Cortex-A55 कोर शामिल हैं। रेडमी A4 5G में 50MP का AI कैमरा दिया गया है। इसे 4GB रैम और दो स्टोरेज वैरिएंट के साथ उतारा गया है। इसमें 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट शामिल है। रेडमी A4 5G को 10,999 रुपए की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, लेकिन लॉन्चिंग ऑफर के तहत इस पर 2,500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 27 नवंबर से इसकी बिक्री शुरू की जाएगी। फोन को पहली बार पिछले महीने दिल्ली में हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2024 इवेंट में पेश किया गया था। ये दो कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें स्टारी ब्लैक और स्पार्कल पर्पल कलर ऑप्शन शामिल है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RXvjDJb
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/RXvjDJb
Comments
Post a Comment