सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹10.23 लाख:मिडसाइज एसयूवी में 6 एयरबैग और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स, हुंडई क्रेटा से मुकाबला
सिट्रॉएन इंडिया ने आज (4 नवंबर) भारतीय बाजार में सिट्रोएन एयरक्रॉस का एक्सप्लोरर एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसके एक्सटीरियर में आपको 24,000 रुपए की कीमत में बॉडी स्टीकर के साथ खाकी कलर इनसर्ट मिलेंगे। इसके एक्सटीरियर पर ब्लैक हुड गार्निश भी दी गई है। अंदर इल्लुमिनेटेड साइड सिल, फुटवेल लाइटिंग और एक डैशकैम दिया गया है। अगर आप इसके स्पेशल एडिशन के साथ 51,700 रुपए वाला ऑप्शनल पैक चुनते हैं, तो आपको डुअल पोर्ट एडोप्टर के साथ रियर सीट एंटरटेनमेंट पैकेज भी मिलेगा। कंपनी ने कार के रेगुलर वर्जन को बेसाल्ट SUV कूपे के लॉन्चिंग इवेंट में शोकेस करने के बाद 30 सितंबर को लॉन्च किया था। अपडेटेड एसयूवी LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 6 एयरबैग्स और ऑटोमैटिक AC जैसे फीचर्स के साथ आती है। शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए स्पेशल एडिशन मॉडल की कीमत 10.23 लाख रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, जो टॉप वैरिएंट में 14.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। कार 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन के साथ आती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशाक और मारुति ग्रैंड विटारा से है। 7 सीटर एयरक्रॉस महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक का भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JGO9z7a
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/JGO9z7a
Comments
Post a Comment