टोयोटा हाइराइडर फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन लॉन्च:हाइब्रिड इलेक्ट्रिक SUV के साथ 50,817 रुपए की एसेसरीज फ्री, शुरुआती कीमत ₹14.49 लाख
टोयोटा ने आज (11 अक्टूबर) भारत में अर्बन क्रूजर हाइडर का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन कार के G और V ट्रिम पर बेस्ड है। इनके साथ बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 50,817 रुपए की एसेसरीज दी जाएगी। हालांकि ये लिमिटेड एडिशन 31 अक्टूबर 2024 तक ही उपलब्ध रहेगा। लिमिटेड एडिशन की कीमत 14.49 लाख रुपए से 20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। टोयोटा हाइराइडर की कीमत 11.14 लाख रुपए से लेकर 19.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। कार भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा, फॉक्सवैगन टाइगन, MG एस्टर, हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स और किया सेल्टोस से है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m8Zdtou
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/m8Zdtou
Comments
Post a Comment