रियलमी P1 स्पीड स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च:इसमें 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12GB रैम; शुरूआती कीमत 15,999 रुपए

चीनी टेक कंपनी रियलमी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन 'P1 स्पीड' लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा, 6.67 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। P1 स्पीड स्मार्टफोन में 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ कंपनी ने 5,000mAh की बैटरी दी है। परफॉर्मेंस के लिए स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड और रियलमी UI 5.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। रियलमी P1 स्पीड: प्राइस और अवेलेबिलिटी भारती बाजार में कंपनी इसे दो रैम और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपए है। बायर्स इसे कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते हैं। कंपनी इसके दोनों स्टोरेज वैरिएंट पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। रियलमी P1 स्पीड: स्पेसिफिकेशंस रियलमी P1 स्पीड : स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/jrKtEBx

Comments