भारत की पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च:रैप्टी.HV T30 फुल चार्ज पर 200 किलोमीटर चलेगी, अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 मुकाबला
चेन्नई स्थित इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप, रैप्टी.एचवी ने आज (14 अक्टूबर) अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक रैप्टी.HV T30 लॉन्च कर दी है। बाइक भारत में पहली हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिक बाइक है। कंपनी का दावा है कि बाइक एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर चलेगी। बाइक को दो वैरिएंट- T30 और T30 स्पोर्ट में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को 250-300CC की पारंपरिक पेट्रोल बाइकों को टक्कर देने के लिए डेवलप किया है, लेकिन यह टॉर्क क्रेटोस और अल्ट्रावॉयलेट एफ77 मैक 2 जैसी इलेक्ट्रिक बाइकों से भी मुकाबला करेगी। EV की डिलीवरी जनवरी 2025 से चेन्नई और बैंगलुरू में शुरू होने की उम्मीद है, इसके बाद मांग के आधार पर आगे विस्तार करने की प्लानिंग है। ई-बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से 1000 रुपए की टोकन मनी देकर प्री-बुकिंग कर सकते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8NIJV5P
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/8NIJV5P
Comments
Post a Comment