किआ EV9 इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च:फुल चार्ज पर 541km की रेंज मिलेगी, 9 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे

किआ मोटर्स ने आज (3 अक्टूबर) अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV EV9 भारत में लॉन्च कर दी है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 541km से ज्यादा चलेगी। कार हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसे हाई-लेवल फीचर्स से लैस है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए इसमें 9 एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने कार को 6-सीटर लेआउट के साथ सिर्फ GT-लाइन ट्रिम में पेश किया है। इसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपए (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसके 7 सीटर वर्जन को बाद में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में किआ की अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट (यानी पूरी तरह से बनी बनाई कार) के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4VEtDRw

Comments