पीएम मोदी ने की इंडिया मोबाइल कांग्रेस की शुरुआत:6G डेवलपमेंट पर अपडेट से लेकर सेमीकंडक्टर से जुड़ी घोषणाएं हो सकती हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी, 15 अक्टूबर को 2024 इंडिया मोबाइल कांग्रेस के आठवें एडिशन की नई दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरुआत की। इसमें भारत में 6G डेवलपमेंट पर अपडेट पेश होने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम का आयोजन 18 अक्टूबर तक होगा। 'द फ्यूचर इज नाउ' थीम के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में क्लाउड और एज कंप्यूटिंग, IoT, सेमीकंडक्टर, साइबर सिक्योरिटी, ग्रीन टेक, सैटकॉम और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़ी घोषणाओं के अलावा, 5G के यूज केस भी शोकेस किए जाने की संभावना है। इस टेक इवेंट में दुनियाभर के 120 से ज्यादा देश हिस्सा ले रहे हैं। 400 से ज्यादा एग्जीबिटर और लगभग 900 स्टार्टअप भी शामिल हुए है। आईएमसी 2024 के एग्जीबिशन में पीएम मोदी को टेक इनोवेशन्स दिखाए गए। पीएम के साथ केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। पीएम मोदी ने WTSA 2024 का भी उद्घाटन किया पीएम मोदी वर्ल्ड टेलीकम्युनिकेशन स्टैंडर्डाइजेशन असेंबली (WTSA) 2024 का भी उद्घाटन किया, जिसे पहली बार भारत और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन यूनियन ने आयोजित किया है। 190 से अधिक देशों के 3,000 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल हुए हैं। सिंधिया बोले- डीबीटी ट्रांसफर्स दूरसंचार की शक्ति दिखाती है आकाश अंबानी ने पीएम मोदी को दो सुझाव दिए
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Pg98lmt
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Pg98lmt
Comments
Post a Comment