मारुति स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 'ब्लिट्ज' लॉन्च:शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपए, फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का यह 5वां स्पेशल एडिशन
मारुति सुजुकी ने फेस्टिव सीजन के लिए स्विफ्ट का स्पेशल एडिशन 'ब्लिट्ज' लॉन्च किया है। स्विफ्ट ब्लिट्ज पांच वैरिएंट-LXI, VXI, VXI AMT, VXI(O) और VXI(O) AMT में अवेलेबल होगी। सभी वैरिएंट पर अवेलेबल फीचर्स के अलावा ब्लिट्ज में मारुति ने रियर अंडरबॉडी स्पॉइलर, बूट के ऊपर स्पॉइलर, फॉग लैंप, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स, डोर वाइजर और साइड में मोल्डिंग दी गई है। ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख से 8.02 लाख के बीच मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज के साथ 49,848 रुपए की यह किट बायर्स को मुफ्त में दी जा रही है। ब्लिट्ज की कीमत 6.49 लाख रुपए से 8.02 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। मारुति एरिना डीलर्स, हैचबैक के लोअर-स्पेक वैरिएंट की सेल्स को बढ़ाने के लिए लिमिटेड पिरियड के लिए स्विफ्ट ब्लिट्ज की रिटेल सेल्स करेंगे। मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन मारुति स्विफ्ट ब्लिट्ज में 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो पेट्रोल पर 82hp और 112Nm तथा CNG पर 70hp और 112Nm जनरेट करता है। पेट्रोल फॉर्म में इसमें स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। साथ ही बेस वैरिएंट को छोड़कर सभी वैरिएंट पर 5-स्पीड AMT ऑप्शन भी मिलता है। स्विफ्ट ब्लिट्ज फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का 5वां स्पेशल एडिशन स्विफ्ट ब्लिट्ज फेस्टिव सीजन के लिए मारुति का पांचवां स्पेशल एडिशन है। ब्रांड इस फेस्टिव सीजन में सेल्स को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कर रहा है। कंपनी पिछले कुछ महीनों में बलेनो रीगल एडिशन, ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन, वैगन आर वाल्ट्ज एडिशन और इग्निस रेडिएंस एडिशन भी लाई है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UPICnsS
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/UPICnsS
Comments
Post a Comment