TVS रोनिन का फेस्टिव एडिशन लॉन्च, कीमत ₹1.72 लाख:बाइक में डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग और नया मिडनाइट ब्लू कलर, कावासाकी W175 से मुकाबला

TVS मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी रोडस्टर बाइक TVS रोनिन का फेस्टिव एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह स्पेशल एडिशन टॉप वैरिएंट पर बेस्ड है और इसकी कीमत 1.72 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नियो-रेट्रो बाइक के लिमिटेड एडिशन को नए मिडनाइट ब्लू कलर के साथ पेश किया गया है और इसमें ब्रेकिंग के लिए डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बेस-स्पेक रोनिन SS के लिए फेस्टिव सीजन ऑफर की भी घोषणा की है। इसके साथ बाइक पर 14 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अब बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। टीवीएस रोनिन का मुकाबला कावासाकी W175 और रॉयल एनफील्ड हंटर 350 सहित अन्य नियो-रेट्रो बाइकों से है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/FMZOzIC

Comments