ट्रायम्फ स्पीड T4 और ट्रायम्फ स्पीड 400 भारत में लॉन्च:दोनों में 398cc का रिट्यून पेट्रोल इंजन, स्पीड ट्विन 1200 डुओ भी पेश की
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल इंडिया ने आज (17 सितंबर) भारतीय बाजार में क्लासिक लुक वाली तीन बाइक्स एक साथ पेश कीं। इनमें अपडेटेड 2025 ट्रायम्फ स्पीड 400 और एकदम नई ट्रायम्फ स्पीड T4 को लॉन्च किया है। वहीं, ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 डुओ को अनवील कर दिया है। प्रीमियम बाइक मेकर ने अपडेटेड ट्रायम्फ स्पीड 400 की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपए रखी है, जो मौजूदा मॉडल से 15,000 रुपए ज्यादा है। वहीं, नई ट्रायम्फ स्पीड T4 की एक्स-शोरूम कीमत 2.17 लाख रुपए रखी है और ट्रायम्फ स्पीड ट्विन 1200 डुओ की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5orABXf
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/5orABXf
Comments
Post a Comment