सैमसंग गैलेक्ली S24 FE ₹59,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.7" डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले, एक्सिनोस 2400 प्रोसेसर और गैलेक्सी AI

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज गैलेक्सी S24 सीरीज से नया स्मार्टफोन 'गैलेक्सी S24 FE' लॉन्च किया है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले, 4,700mAh बैटरी, एक्सिनोस 2400 सीरीज का चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च और लाइव ट्रांसलेट, नोट असिस्ट, इंटरप्रेटर मोड और कॉम्प्रेसर मोड जैसे कई गैलेक्सी AI फीचर्स दिए गए हैं। गैलेक्सी S24 FE का डिस्प्ले और बैक पैनल गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्टेड है। डस्ट और वाटर प्रोटेक्शन के लिए स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE: प्राइस और अवेलेबिलिटी सैमसंग ने गैलेक्सी S24 FE को 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वैरिएंट 128GB और 256GB में भारतीय मार्केट में उतारी है। यहां इसकी शुरूआती कीमत 59,999 रुपए है। स्मार्टफोन तीन कलर वैरिएंट- ब्लू, ग्रेफाइट और मींट में मिलेगा। बायर्स के लिए गैलेक्सी S24 FE प्री-बुकिंग के लिए अवेलेबल हो गया है। इसकी सेल 3 अक्टूबर से कंपनी की वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी। सैमसंग गैलेक्सी S24 FE: स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/inXHFd9

Comments