रिवोल्ट RV1 भारत में लॉन्च, कीमत ₹84,990 से शुरू:इलेक्ट्रिक बाइक फुल चार्ज पर 160km चलेगी, ओला रोडस्टर X से टक्कर
रिवोल्ट मोटर्स ने आज (17 सितंबर) को भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV1 लॉन्च कर दी है। कंपनी ने नई बाइक को दो वैरिएंट RV1 और RV1+ में पेश किया है। इसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 84,990 रखी गई है। इसे रिवोल्ट RV400 BRZ और रिवोल्ट RV400 से नीचे रखा गया है। कंपनी ने यहां बाइक को एक किफायती कंप्यूटर बाइक के ऑप्शन के तौर पर पेश किया है। रिवोल्ट RV1 की बुकिंग शुरू कर दी गई है और आप इसे 499 रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या कंपनी की डीलरशिप से बुक कर सकते हैं। रिवॉल्ट ने घोषणा की है कि बाइक की डिलीवरी 27 सितंबर 2024 से शुरू होगी। रिवोल्ट RV1 : वैरिएंट वाइस प्राइस
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9DSmEUr
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/9DSmEUr
Comments
Post a Comment