फोर्थ जनरेशन किआ कार्निवल भारत में रिवील:लग्जरी MPV में रियर पावर स्लाइडिंग डोर और कंफर्टेबल इंटीरियर, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से मुकाबला

किआ इंडिया ने आज (16 सितंबर) भारत में अपनी सबसे लग्जरी MPV कार्निवाल का फोर्थ जनरेशन मॉडल रिवील कर दिया है। कोरियन कार मेकर कंपनी इस प्रीमियम कंफर्टेबल फीचर वाली कार को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने आज से ही कार की बुकिंग शुरू कर दी है। बायर्स इसे 2 लाख रुपए की टोकन मनी देकर ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन या किया डीलरशिप से ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं। भारत में कार का सेकेंड जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए अवेलेबल है। 40 से 50 लाख रुपए हो सकती है कीमत 2024 किआ कार्निवल की शुरुआती कीमत 40 से 50 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस (₹19.77 लाख - ₹30.98 लाख) से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर चुना जा सकेगा, इसके अलावा इसे टोयोटा वेलफायर (₹1.22 करोड़ - ₹1.32 करोड़) और लेक्सस LM से ज्यादा अफोर्डेबल लग्जरी MPV के तौर पर भी चुन सकेंगे।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Nslhw7E

Comments