MG विंडसर बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹13.49 लाख:ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल, फुल चार्जिंग पर 331Km तक चलेगी कार
MG मोटर इंडिया ने आज (21 सितंबर) भारतीय बाजार में विंडसर ईवी को बैटरी पैक के साथ लॉन्च कर दिया है। ये भारत की पहली इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (CUV) है। कंपनी का दावा है कि कार एक बार फुल चार्ज करने पर 331 किलोमीटर तक चलेगी। ये MG और JSW के पार्टनरशिप में पहली इलेक्ट्रक कार है। MG ने विंडसर को तीन वैरिएंट- एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.49 लाख रुपए है। कंपनी ने विंडसर ईवी को 11 सितंबर को बैटरी रेंटल प्रोग्राम 'बैटरी एज ए सर्विस' (BAAS) के साथ 9.99 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च किया था। MG ने इस प्रोग्राम के तहत हाल ही में MG कॉमेट और ZS EV को लॉन्च किया था। बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम क्या है? बैटरी एज ए सर्विस (BAAS) एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है। इसकी जगह आप बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4NRXiYs
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/4NRXiYs
Comments
Post a Comment