रोल्स रॉयस कलिनन सीरीज II भारत में लॉन्च:लग्जरी SUV में मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सभी सीटें, शुरुआती कीमत ₹10.5 करोड़
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने भारतीय बाजार में रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 10.5 करोड़ रुपए रखी गई है। वहीं, ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की एक्स-शोरूम कीमत 12.25 करोड़ रुपए है। भारत में फेस्टिव सीजन की ये सबसे महंगी कार है। अपडेटेड के बाद स्टैंडर्ड कलिनन मौजूदा मॉडल से करीब 3.55 करोड़ रुपए और ब्लैक बैज कलिनन 4.05 करोड़ रुपए महंगी हो गई है। कार में सभी पैसेंजर के लिए मसाज, हीटिंग और कूलिंग फंक्शन वाली सीटें दी गई हैं। इसके अलावा इसमें कई नए फीचर जोड़े गए हैं। कस्टमर्स कलिनन सीरीज II और ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II मॉडल को रोल्स-रॉयस मोटर कार्स चेन्नई और रोल्स-रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली में कस्टमाइज करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी 2024 की चौथी तिमाही में शुरू होगी। लग्जरी कार को इसी साल मई में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pn7Zjoi
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/pn7Zjoi
Comments
Post a Comment