टाटा नेक्सॉन iCNG लॉन्च, 24km/kg का माइलेज मिलेगा:टर्बो पेट्रोल इंजन वाली ये भारत की पहली CNG कार, मारुति ब्रेजा SCNG से मुकाबला
टाटा मोटर्स ने आज (24 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर कार नेक्सॉन का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। ये कॉम्पैक्ट SUV टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसलिए ये ट्रर्बो पेट्रोल इंजन और CNG कॉम्बिनेशन के साथ आने वाली भारत की पहली कार है। कंपनी का दावा है कि कार एक किलो CNG में 24 किलोमीटर चलेगी। टाटा ने नेक्सॉन iCNG को चार वैरिएंट- 8 वैरिएंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत स्मार्ट वैरिंएंट के साथ 8.99 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट फियरलेस प्लस PS में 14.59 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) तक जाती है। CNG पावरट्रेन के साथ नेक्सॉन में अब पैनोरमिक सनरूफ भी दे दिया गया है। टाटा नेक्सॉन iCNG का मुकाबला मारुति ब्रेजा SCNG और मारुति फ्रॉन्क्स SCNG से है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TV7Ze6q
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/TV7Ze6q
Comments
Post a Comment