'इन्फिनिक्स जीरो 40' स्मार्टफोन ₹27,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च:इसमें 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल AI कैमरा और 12GB रैम

टेक कंपनी इन्फिनिक्स ने आज (बुधवार, 18 सितंबर) 'इन्फिनिक्स जीरो 40 5G' स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का HD+एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले, 108 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 50 मेगापिक्सल फ्रंट या सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट दी गई है। कंपनी ने स्मार्टफोन को 12GB रैम के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन में उतारा है, जिसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपए है। वहीं इसके 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। बायर्स इसे 21 सितंबर से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इन्फिनिक्स जीरो 40 5G: स्पेसिफिकेशन इन्फिनिक्स जीरो 40 5G: डिजाइन इन्फिनिक्स का अपकमिंग स्मार्टफोन के बैक पैनल पर राउंड कैमरा मॉड्यूल दी गई है। इसका डिजाइन कुछ-कुछ वनप्लस 12 सीरीज की तरह है। स्मार्टफोन का बैक डुअल-टोन फिनिश के साथ है, जिसपर जीरो की ब्रांडिंग है। स्मार्टफोन की थिकनेस 7.9mm और वजन 195 ग्राम है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/2V6b4wE

Comments