होंडा ने 300cc और 350cc की बाइक्स को वापस बुलाया:व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में खराबी के कारण रिकॉल किया, फ्री में पार्ट्स बदलेगी कंपनी

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने तकनीकी खराबी आने के कारण अपने लाइनअप में शामिल 300cc और 350cc की बाइकों को वापस बुलाया है। कंपनी के इस रिकॉल में 5 मॉडल शामिल हैं। कंपनी ने मार्केट रेग्युलेटरी को बताया कि इन मोटरसाइकिल्स को व्हील स्पीड सेंसर और कैमशाफ्ट में आने वाली परेशानी को ठीक करने के लिए रिकॉल किया गया है। हालांकि, कंपनी ने इनकी संख्या का खुलासा नहीं किया है। ब्रेकिंग सिस्टम खराब होने की आशंका कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा कंपनी ने कस्टमर्स को अपनी मोटरसाइकिल बिगविंग डीलरशिप पर ले जाने के लिए कहा है, जहां डिफेक्ट को सही किया जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को अपनी बाइक की अपाइंटमेंट बुक करना होगा। इसके आलावा ऑफिशियल वर्कशॉप मोटरसाइकिल के ऑनर्स से संपर्क भी करेंगे। बाइक के मालिकों को खराब पार्ट को बदलने की जानकारी दी जाएगी। डिफेक्ट सुधारने या पार्ट्स बदलने के लिए कस्टमर से किसी भी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। होंडा बिगविंग वेबसाइट से बुक कर सकेंगे अपाइंटमेंट इसके लिए बाइकों के मालिक होंडा बिगविंग वेबसाइट पर जा सकते हैं और होमपेज पर 'रिकॉल कैंपेन' ऑप्शन देख सकते हैं। यहां आपको अपना मोटरसाइकिल मॉडल सिलेक्ट करने और 17 अंक का VIN/चेसिस नंबर फीड करने के लिए कहा जाएगा, ताकि यह देखा जा सके कि आपकी बाइक इन दोनों समस्याओं में से किसी एक या दोनों से प्रभावित है या नहीं। देश में गाड़ी रिकॉल के बड़े मामले

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/3HjYq5v

Comments