रॉयल एनफील्ड बुलेट बटालियन ब्लैक वैरिएंट ₹1.75 लाख में लॉन्च:बाइक में टैंक पर हेंडमैड गोल्डन पिनस्ट्रिप्स और सिंगल चैनल ABS, जावा 42 से मुकाबला
रॉयल एनफील्ड ने आज (19 सितंबर) अपनी सबसे पॉपुलर बाइक बुलेट 350 का नया बटालियन ब्लैक कलर वैरिएंट भारत में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1,74,875 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। नई क्लासिक 350 बटालियन ब्लैक को मिलिट्री ब्लैक और मिलिट्री रेड कलर वैरिएंट से ऊपर और मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड कलर वैरिएंट से नीचे रखा गया है। नई बुलेट 350 को जे-सीरीज प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर कंपनी के दूसरे 350cc मॉडल जैसे- क्लासिक रीबॉर्न, मेटियोर और हंटर मार्केट में अवेलेबल हैं। भारत में बाइक का मुकाबला होंडा CB350 और जावा 42 जैसी बाइक्स से है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नया क्या? बटालियन ब्लैक कलर वैरिएंट में फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर गोल्ड पिनस्ट्रिप्स दिए गए हैं। ये पिनस्ट्रिप्स हाथ से पेंट किए जाते हैं। यह कॉस्मेटिक अपडेट रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के लुक को और अट्रेक्टिव बनाता है। बाइक में पहले से 6 अन्य रंग विकल्प - मिलिट्री रेड, मिलिट्री सिल्वर रेड, मिलिट्री सिल्वर ब्लैक, स्टैंडर्ड ब्लैक, स्टैंडर्ड मैरून और ब्लैक गोल्ड भी मिलते हैं। इसके अलावा, बाइक में फ्यूल टैंक पर आइकॉनिक सिल्वर, रेड और गोल्ड रॉयल एनफील्ड बैजिंग दी गई है। साइड पैनल में भी आइकॉनिक बुलेट 350 लोगो मिलेगा। बाइक में न्यू डिजाइन टेल सेक्शन और नई स्कूपिंग सिंगल-पीस सीट है, जिसमें पिलियन सीट थोड़ी ऊंची है। हालांकि, यह स्टैंडर्ड-ब्लैक कलर की तरह ही पेंट स्कीम के साथ आता है। नए बटालियन ब्लैक कलर वैरिएंट में ब्लैक मिरर दिए गए हैं, जबकि स्टैंडर्ड-ब्लैक में क्रोम मिरर मिलते हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OhE6niX
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/OhE6niX
Comments
Post a Comment