आईफोन 16 की बुकिंग शुरू, 20 सितंबर से मिलेगा:स्मार्टफोन सीरीज में पहली बार AI फीचर्स मिलेंगे, शुरुआती कीमत ₹79,990
एपल ने आज (13 सितंबर) से आईफोन 16 सीरीज की बुकिंग शुरू कर दी है। कस्टमर्स फोन को ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन से बुक कर सकते हैं। कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ने सोमवार (9 सितंबर) को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट 'इट्स ग्लोटाइम' में AI फीचर्स के साथ आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की थी। इसमें आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 79,900 है। 20 सितंबर से मिलेंगे सभी गैजेट्स कंपनी ने इट्स ग्लोटाइम इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10 भी पेश की, जिसमें 30% बड़ा स्क्रीन एरिया है। ये एपल की अब तक की सबसे पतली (9.7mm) वॉच है। इसकी शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है। इसके अलावा वॉच अल्ट्रा 2 के नए कलर भी लॉन्च किए गए थे। इसे एथलीट्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक GPS मिलता है। एपल ने एयरपॉड्स 4 और एयरपॉड मैक्स के नए कलर लॉन्च किए थे। एपल के सभी नए गैजेट्स 20 सितंबर से बिक्री के लिए अवेलेबल हो जाएंगे।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iU35Yog
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iU35Yog
Comments
Post a Comment