पहली तिमाही में TVS का मुनाफा 23% बढ़कर ₹577 करोड़:रेवेन्यू 16% बढ़कर ₹8,376 करोड़, अप्रैल-जून में कंपनी ने 10.87 लाख गाड़ियां बेचीं
ऑटोमोबाईल कंपनी TVS मोटर्स को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 577 करोड़ रुपए का मुनाफा (कॉन्सोलिडेटेड प्रॉफिट) हुआ है। सालाना आधार पर इसमें 23% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 468 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून तिमाही में TVS मोटर्स का कॉसॉलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू (संचालन से आय) सालाना आधार पर 16% बढ़कर 8,376 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 7,218 करोड़ रुपए रहा था। टोटल इनकम 15.65% बढ़कर 8,412 करोड़ रुपए रहा पहली तिमाही में टोटल इनकम की बात करें तो, TVS मोटर्स ने 8,412 करोड़ रुपए की कमाई की है। सालाना आधार पर यह 15.63% बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी ने टोटल 7,275 करोड़ रुपए की कमाई की थी। कंपनी ने आज (मंगलवार, 6 अगस्त) पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस साल 45% चढ़ा TVS मोटर्स का शेयर TVS मोटर्स का शेयर आज (मंगलवार, 6 अगस्त) 0.78% गिरावट के बाद 2,474 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने एक महीने में 3.16%, 6 महीने में 20.83% और एक साल में 84.59% का रिटर्न दिया है। TVS मोटर्स का शेयर इस साल यानी 1 जनवरी 2024 से अब तक 22.53% चढ़ा है। कंपनी का मार्केट-कैप 1.18 लाख करोड़ रुपए है। पहली तिमाही में TVS ने 10.87 लाख गाड़ियां बेची TVS मोटर्स ने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1FY25) में टोटल 10.87 लाख गाड़ियां बेची हैं। एक साल पहले की समान तिमाही (Q1FY24) में कंपनी ने 9.53 लाख गड़ियां सेल की थी। सालाना आधार पर कंपनी की सेल में 14% की बढ़ोतरी हुई है। पिछली तिमाही (जनवरी-मार्च) में TVS ने 10.63 लाख गड़ियां बेची थीं। वित्त वर्ष 2023-24 में TVS मोटर्स की टोटल सेल 41.91 लाख गाड़ियों की रही थी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lx4C8zy
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/lx4C8zy
Comments
Post a Comment