हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट का एक्सटीरियर डिजाइन रिवील:SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹17 लाख
हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पॉपुलर मिड साइज SUV अल्काजार के 2024 मॉडल को रिवील कर दिया है। कंपनी ने कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है। आप इसे 25,000 रुपए टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। हुंडई कार को 9 सितंबर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे चार वैरिएंट -एग्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में पेश किया जाएगा। SUV में लेवल-2 ADAS सहित 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर मिलेंगे। कार की शुरुआती कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। भारतीय बाजार में हुंडई अल्काजार का मुकाबला महिंद्रा XUV700 थ्री रो वैरिएंट, टाटा सफारी और MG हेक्टर प्लस से रहेगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Py4lswX
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Py4lswX
Comments
Post a Comment