ऑडी Q8 के फेसलिफ्टेड का टीजर चारी:एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी कार, 22 अगस्त को लॉन्चिंग

ऑडी (Audi) इंडिया 22 अगस्त को भारतीय बाजार में अपनी अपकमिंग एसयूवी Q8 का फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कंपनी ने आज (12 अगस्त) कार का टीजर जारी किया है। ऑडी ने पिछले साल सितंबर में Q8 के फेसलिफ्ट वर्जन को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी कार को कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश करेगी, इसलिए फेसलिफ्टेड मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रहेगी। अभी Q8 की कीमत 1.07 से 1.43 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम, भारत) के बीच है। Q8 का कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन कूप-SUV मर्सिडीज-बेंज GLE और BMW X5 जैसी पारंपरिक SUV के विकल्प रूप में चुना जा सकता है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/6XidfuV

Comments