अपडेटेड सिट्रोएन C3 हैचबैक भारत में लॉन्च:कार में 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा
सिट्रॉएन ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक कार सिट्रोएन C3 के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। फ्रेंच कार मैकर कंपनी ने हाल ही में SUV-कूपे बेसाल्ट की लॉन्चिंग इवेंट में सिट्रोएन C3 हैचबैक और सिट्रोएन C3 एयरक्रॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था। हैचबैक में नए फीचर्स जोड़े गए हैं और इसकी कीमत भी अपडेट की गई है। इसके अलावा सिट्रोएन ने इसके टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे दिया है, लेकिन अभी इसकी कीमत नहीं बताई गई है। कार का मुकाबला मारुति वैगन आर, सेलेरियो और टाटा टियागो से है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/alresgx
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/alresgx
Comments
Post a Comment