'मेड-इन-इंडिया' होगी गूगल पिक्सल 8 सीरीज:अक्टूबर 2023 में हुई थी घोषणा, फॉक्सकॉन ने ट्रायल प्रोडक्शन शुरू किया; जल्द स्टोर्स पर मिलेंगे
भारतीय बाजार में बिकने वाले गूगल पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन अब देश के अंदर ही बने होंगे। कंपनी ने एक X पोस्ट में बताया कि ''मेड-इन-इंडिया' पिक्सल 8 सीरीज के स्मार्टफोन का पहला बैच जल्द ही स्टोर पर आने वाला है।' कंपनी ने इसकी घोषणा अक्टूबर 2023 में की थी। कंपनी के सप्लाई पार्टनर फॉक्सकॉन ने दूसरी तिमाही में ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। अब गूगल पिक्सल 8 स्मार्टफोन भारतीय स्टोर्स में अवेलेबल हो जाएंगे। गूगल अपने फोन की असेंबलिंग केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इनिशिएटिव स्कीम के तहत कर रही है। गूगल के पहले से एपल, सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, और वनप्लस भारत में अपने स्मार्टफोन बनाते हैं। गूगल पिक्सल 8 सीरीज: स्पेसिफिकेशन पिक्सल फोन्स में 50 मेगापिक्सल कैमरा गूगल पिक्सल 8 में 50 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलता और 10.5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं, पिक्सल 8 प्रो में 50MP + 48MP + 48MP का रियर कैमरा और 10.5MP फ्रंट कैमरा कंपनी ने दिया है। गूगल के दोनों स्मार्टफोन में समान प्राइमरी सेंसर है मिल जाता है। गूगल पूरे कैमरा एक्सपीरियंस में फास्टर ऑटोफोकस का दावा करता है, खासकर लो-लाइट कंडीशन में। कैमरा सॉफ्टवेयर फीचर में मैजिक इरेजर, फोटो अनब्लर, नाइट साइट, टॉप शॉट और बहुत कुछ शामिल हैं। दोनों फोन में टेंसर G3 प्रोसेसर मिलेगा।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PQKplS6
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/PQKplS6
Comments
Post a Comment