रियलमी 13 स्मार्टफोन सीरीज की लॉन्चिंग आज:इसमें 5000mAh बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

चाइनीज टेक कंपनी रियलमी आज (29 अगस्त) 'रियलमी 13 5G' स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी जानकारी पहले ही कंफॉर्म कर चुकी है। रियलमी 13 सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 5G और रियलमी 13+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी चिपसेट मिलेगा जो एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। स्मार्टफोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी ने फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। उन्हीं के आधार पर हम स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन शेयर कर रहे हैं... रियलमी 13 5G, रियलमी 13+ 5G : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन रियलमी 13 सीरीज : एक्सपेक्टेड प्राइस मीडिया रिपोर्ट की माने तो रियलमी 13 सीरीज को कंपनी चार स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी कीमत 20,000 रुपए से शुरू हो सकती है। दोनों स्मार्टफोन को कंपनी 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है।

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/27jnBFx

Comments