BMW CE 04 सुपर प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च:फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर की रेंज मिलेगी, कीमत ₹14.90 लाख
BMW मोटर्राड इंडिया ने आज (24 जुलाई) भारतीय बाजार में सुपर प्रीमिमय इलेक्ट्रिक स्कूटर BMW CE 04 को लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी का पहला और भारत का पहला प्रीमियम इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। कंपनी का दावा है कि ये फुल चार्ज पर 130 किलोमीटर चलता है। कंपनी ने ई-स्कूटर की कीमत 14.90 लाख रुपए रखी है। शुरुआत में इसे चुनिंदा शहरों में कंप्लीट बिल्ट यूनिट (CBU-यानी पूरी तरह से बनी बनाई) के रूप में बेचा जाएगा। इसकी डिलीवरी सितंबर 2024 से शुरू होगी।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t1EscWY
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/t1EscWY
Comments
Post a Comment