इंपोर्ट ड्यूटी घटने से ₹6000 तक सस्ते हुए आईफोन:एपल ने पहली बार प्रो मॉडल्स की कीमत घटाई, आईफोन SE भी ₹2300 सस्ता मिलेगा
एपल ने अपने पूरे पोर्टफोलियो में आईफोन्स की कीमतों में 3-4% की कटौती की है। ग्राहक अगर प्रो या प्रो मैक्स मॉडल खरीद रहे हैं तो वे ₹5100 से ₹6000 के बीच बचत कर सकते हैं। 13, 14 और 15 मॉडल 300 रुपए सस्ते होंगे। iPhone SE 2300 रुपए सस्ता मिलेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब उसने अपने प्रो मॉडल्स की कीमते घटाई है। आमतौर पर कंपनी न्यू जनरेशन के प्रो मॉडल बाजार में लॉन्च होने के बाद पुराने प्रो मॉडल को बंद कर देती है। हालांकि पुराने प्रो मॉडल की इन्वेंट्री क्लीयर करने के लिए कुछ डीलर डिस्काउंट देते थे। 23 जुलाई को निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में मोबाइल फोन की कस्टम ड्यूटी 20% से घटाकर 15% कर दी थी। इस कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए एपल ने दामों में कटौती का ऐलान किया है। मोबाइल फोन के अलावा, चार्जर की ड्यूटी भी घटाई गई है। 12 सितंबर 2024 को लॉन्च हुई थी आईफोन 15 सीरीज कैलिफोर्निया की टेक कंपनी एपल ने 12 सितंबर 2024 को अपने वंडरलस्ट इवेंट में 79,990 रुपए की शुरुआती कीमत में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया था। एपल ने पहली बार चार्जिंग के लिए टाइप-C पोर्ट दिया है। आईफोन-15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। आईफोन-15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप दी गई है। वहीं आईफोन-15 प्रो और प्रो मैक्स में A17 प्रो चिप मिलेगी। प्रो मॉडल्स की बॉडी में टाइटेनियम का इस्तेमाल किया गया है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VpH3Dxg
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/VpH3Dxg
Comments
Post a Comment