मारुति सुजुकी इग्निस का रेडिएंस एडिशन भारत में लॉन्च:कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ नई एसेसरीज मिलेगी, कीमत ₹5.49 लाख से शुरू
मारुति सुजुकी ने भारतीय बाजार में एंट्री लेवल हैचबैक इग्निस का स्पेशल रेडिएंस एडिशन लॉन्च कर दिया है। यह मारुति ब्रेजा अर्बानो एडिशन की तरह एक एसेसरीज वर्जन है। कंपनी ने इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ पेश किया है। मारुति सुजुकी इग्निस के स्पेशल रेडिएंस एडिशन की कीमत 5.49 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 8.06 लाख रुपए तक जाती है। ये कीमत रेगुलर वैरिएंट से 35 हजार रुपए कम है। एग्निस का स्पेशल एडिशन मिड वैरिएंट डेल्टा में अवेलेबल नहीं है। इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर, मारुति सेलेरियो, टाटा पंच और हुंडई एक्सटर से है। मारुति सुजुकी इग्निस : वैरिएंट वाइस प्राइस इग्निस रेडिएंस एडिशन में नया क्या इग्निस रेडिएंस एडिशन के बेस वैरिएंट में ऑल व्हील कवर, डोर वाइजर और क्रोम बॉडी साइड मोल्डिंग मिलती है, जिसकी कीमत 3650 रुपए है। अगर आप इन सभी एसेसरीज को अलग से खरीदते हैं, तो इनकी कुल कीमत 5320 रुपए होती है। अगर आप टॉप लाइन मॉडल जेटा और अल्फा का रेडिएंस एडिशन लेते हैं तो इसमें सीट कवर, कुशन, डोर क्लेडिंग और डोर वाइजर जैसी एसेसरीज मिलेगी, जिनकी कुल कीमत 9500 रुपए है। इस सब एसेसरीज को अगर आप अलग से खरीदते हैं, तो इनकी कीमत 11,970 रुपए हो सकती है। मारुति सुजुकी इग्निस : परफॉर्मेंस मारुति ने इग्निस में परफॉर्मेंस के लिए 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी का दावा है कि इसके मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन का माइलेज 20.89kmpl है। मारुति सुजुकी इग्निस : फीचर्स कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एसी, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, कीलेस एंट्री और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर मिलते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए मारुति ने इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रिवर्स कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dr65JkI
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/dr65JkI
Comments
Post a Comment