मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कल:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन; 50MP सोनी- LYTIA कैमरा, 6.67 इंच pOLED कर्व्ड डिस्प्ले
स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला कल (1 अगस्त) मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'मोटोरोला एज 50' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि मोटोरोला एज-50 MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 'मोटो AI' से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। हालांकि इसकी प्राइस शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए हो सकती है। मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन ग्राफिक्स: शिखा मिश्रा
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iTlubsU
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/iTlubsU
Comments
Post a Comment