मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होगा:दावा- दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन, इसमें 6.67" डिस्प्ले और 68W चार्जर; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹29,999

स्मार्टफोन मेकर मोटोरोला 1 अगस्त को मीड बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन 'मोटोरोला एज 50' लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का दावा है कि मोटोरोला एज-50 MIL-810H सर्टिफिकेशन के साथ दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन में 'मोटो AI' से लैस 50 मेगापिक्सल का सोनी- LYTIA 700C कैमरा, 6.67 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले और 68W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि स्मार्टफोन में 256GB स्टोरेज और तीन कलर ऑप्शन मिलेगा। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर लॉन्चिंग के साथ इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी शेयर की है। हालांकि इसकी प्राइस शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपए हो सकती है। मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन मोटोरोला एज 50 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/YnyLA2l

Comments