हीरो एक्सट्रीम 160R नए कलर और फीचर्स के साथ लॉन्च:पेनिक ब्रेक अलर्ट वाली ये भारत में पहली बाइक, शुरुआती कीमत ₹1.38 लाख
हीरो मोटोकॉर्प ने आज (25 जुलाई) भारत में Xtreme 160R 4V का 2024 एडिशन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपडेटेड बाइक को नए कलर, ग्राफिक्स और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया है।कंपनी का दावा है कि 160CC सेगमेंट में एक्सट्रीम भारत की पहली बाइक है, जिसमें पेनिक ब्रेक अलर्ट और ड्रैग रेस टाइमर जैसे फीचर्स हैं। अपग्रेड्स के बाद यह पहले से ज्यादा आरामदायक, सुरक्षित और फीचर-लोडेड हो गई है। बाइक सिर्फ सिंगल वैरिएंट में अवेलेबल है और इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें केवलर ब्राउन (नया), नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक शामिल है। नियॉन शूटिंग स्टार और स्टील्थ ब्लैक की कीमत 1,38,500 रुपए है, जबकि केवलर ब्राउन की कीमत 1,39,500 रुपए (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम) है। अपडेटेड हीरो एक्सट्रीम160R का मुकाबला TVS अपाचे RTR 160 4V, बजाज पल्सर, और यामाहा FZS-FI से होगा। 2024 हीरो एक्सट्रीम 160R 4V : इंजन स्पेसिफिकेशन बाइक में 163CC का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 8,500 पर 16.6hp की पावर और 14Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ ट्यून किया गया है। बाइक OBD-2 अनुरूप और E20 पेट्रोल (20% इथेनॉल मिक्स पेट्रोल) पर चलने में सक्षम है।
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NV9SlmU
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/NV9SlmU
Comments
Post a Comment