रियलमी 13 प्रो सीरीज 30 जुलाई को लॉन्च होगी:इसमें एडवांस AI फीचर्स, 6.7 इंच कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सोनी LYT-701 कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹25,000
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी इस 30 जुलाई को महीने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन सीरीज 'रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G' लॉन्च करेगी। कंपनी ने ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए अपकमिंग लॉन्च इवेंट की जानकारी दी है। रियलमी 13 प्रो सीरीज में कंपनी 2 स्मार्टफोन रियलमी 13 प्रो 5G और प्रो+ 5G लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-701 और 50 मेगापिक्सल सोनी पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस मिलेगा। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। इसके अलावा कंपनी के फोन के किसी भी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स में फोन की लगभग सभी जानकारी लीक हो चुकी है। आइए उन्हीं रिपोर्ट के आधार पर एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। रियलमी 13 प्रो सीरीज 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/agqEjy4
from टेक - ऑटो | दैनिक भास्कर https://ift.tt/agqEjy4
Comments
Post a Comment